भाजपा नेता का शव फार्महाउस के पास मिला, हत्या या आत्महत्या?
न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश :सागर से बड़ी खबर सामने आई है।यहां तीन दिनों से लापता भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार बरकड़े का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। तीन दिन से लापता भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बरकड़े का शव केशली थाना क्षेत्र के एक फार्महाउस के पास मिला।
बरकड़े गुरुवार से लापता थे। परिजनों और समर्थकों की कोशिशों के बावजूद रविवार तक उनका पता नहीं चल पाया था।बता दें कि आला अधिकारियों की अगुआई में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि हालत संदिग्ध लगी रही है, हत्या और आत्महत्या दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी।
दरअसल, राजकुमार बीते गुरुवार से घर से लापता थे।इंद्रा कॉलोनी केसली निवासी राजकुमार बरकड़े 11 जुलाई की शाम करीब 6 बजे घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।चिंतित परिजनों ने केसली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उससे पहले बाजार और रिश्तेदारों-दोस्तों के यहां उनकी तलाश की थी।
इस दौरान परिजनों और समर्थकों ने उन्हें तलाशने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मिले। जिसके बाद आज यानी रविवार को जिले के केशली थाना क्षेत्र के एक फार्म हाउस के पास उनका शव मिला है। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और भाजपा नेता के शव को कब्जे में लिया गया है।
इस मामले को लेकर एडीशनल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना है कि पहली नजर में यह मामला संदेहास्पद लग रहा है।हत्या या आत्महत्या जैसी दोनों संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल, BJP नेता राजकुमार बरकड़े के साथ क्या हुआ? यह जानने की उत्सुकता सभी में है और लोगों को इंतजार है कि पुलिस जल्दी इसका खुलासा करेगी।