Regional

घुरती रथ से प्रभु जगन्नाथ मुख्य मंदिर लौटे

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र ने स्थान छोड मुख्य मंदिर जगन्नाथ मंदिर गवा बाजार प्रस्थान कर गए।
नवे दिन विवेक नगर स्थित मंदिर परिसर, मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र ने स्थान छोड मुख्य मंदिर जगन्नाथ मंदिर गवा बाजार प्रस्थान कर गए। पूरे श्रद्धा एवं धूमधाम से सोमवार को मंदिर में हवन पूजन की गई ।सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्षा डा० स्मिता भास्कर की अध्यक्षता में हवन कार्यक्रम आयोजित की गई। बताया जाता है कि पौराणिक कथा के अनुसार, श्री कृष्ण की बहन सुभद्रा ने भगवान जगन्नाथ से नगर को देखने की इच्छा प्रकट की। तब उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने के लिए जगन्नाथ जी और बलराम निकल पड़े। इस दौरान वे अपनी मौसी गुंडिचा के घर भी पहुंचें। वहां पर उन्होंने विश्राम किया।


इसी क्रम के अनुसार गुवा मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र अपने गृह स्थान लौट गए। घुरती रथ को खींचने के लिए गुवा के लोगों का काफिला देखा गया।

मौंके पर सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर जनकल्याण की कामना करते देखे गए ।सम्पूर्ण कार्येक्रम के आयोजन में पूजा समिति के साथ सेल सहायक महाप्रबंधक दलय दयानिधि एवं पुजारी जितेंद्र पांडा को प्रमुख सहयोगी के रूप में देखा गया।

Related Posts