Crime

मृत कुख्यात कार्तिक मुंडा की पत्नी ने एस एस पी से की मुलाकात,सीबीआई जांच की मांग की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सोनारी में रह रहे कुख्यात कार्तिक मुंडा की पुलिस से बचकर भागने के दौरान मौत हो गई थी। सोमवार को उनकी पत्नी प्रेमा डोरा एसएसपी से मिलने पहुंची और मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

प्रेमा ने बताया कि वह कार्तिक के साथ मित्तल विहार के चौथे तल्ले में रहती थी। 12 जुलाई की रात एक बजे उनके आवास पर किसी ने दरवाजा खटखटाया और बताया कि वे पुलिस हैं। दरवाजा खोलने पर सोनारी थाना के इंस्पेक्टर डीके सिंह एवं एके चौधरी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी खड़े थे। सभी कार्तिक मुंडा को ढूंढते हुए कमरे में घुस गए।

पुलिस को देखकर कार्तिक मुंडा ने भागने का प्रयास किया और बालकनी से पड़ोस की छत पर छलांग लगाई। दूसरे छत पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने कार्तिक को पकड़ लिया और उसे नीचे ले जाकर एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बिठाकर ले गए।

सुबह 10 बजे प्रेमा को आदित्यपुर थाना बुलाया गया। इस दौरान सुबह 6 बजे पता चला कि कार्तिक की मौत हो गई है और उसका शव टीएमएच के शव गृह में रखा गया है।

प्रेमा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों ने कार्तिक को गिरफ्तार किया था, उन्होंने उसकी हत्या कर दी और शव को टीएमएच में छोड़कर चले गए। पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाई और कार्तिक की मौत को हादसा बता दिया। प्रेमा ने मांग की है कि पुलिस उनके घर से टीएमएच जाने वाले रास्ते पर जितने भी सीसीटीवी फुटेज हैं, उन्हें सुरक्षित रखे और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। साथ ही, उनके परिवार को मुआवजा दिया जाए।

ज्ञात हो कि कई मामलों में फरार चल रहे कुख्यात कार्तिक मुंडा की पुलिस से बचकर भागने के दौरान मौत हो गई थी।

Related Posts