Crime

आरपीएफ राँची ने शराब कि बोतले राँची स्टेशन से पकड़ा* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची मण्डल मे आरपीएफ मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार द्वारा निर्देशित ट्रेनों मे शराब के धड़ पकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है ।उसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, सोहन लाल, आरक्षी चंद्रहास कुमार तथा गोपी कृष्णा द्वारा राँची स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान हटिया इस्लामपुर एक्स्प्रेस ट्रेन के विकलांग डिब्बे में एक सीट के नीचे नीला ट्रॉली बैग मिला। उसके मालिक का पता लगाने के लिए आरपीएफ ने अथक प्रयास किए मगर असफल रहे।

बैग पर संदेह होने पर उसे बैगेज स्कैनर से स्कैन किया गया, जिसमें अंदर शराब की 16 बोतलें, कीमत अनुमानित रुपये 21500 मिली।

बाद मे उपनिरीक्षक अश्विनी कुमारी ने उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में मौके पर उचित जब्ती सूची बनाकर सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए शराब को जब्त कर लिया तथा

आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए को उत्पाद विभाग को सौंप दिया।

Related Posts