Crime

*जमशेदपुर: हेलमेट पहने चोर ने ज्वेलरी दुकान से 4 लाख के जेवर चुराए*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित कदमा बाजार में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने हेलमेट पहनकर एक ज्वेलरी दुकान में ग्राहक का अवतार बनाया। पहले उसने दुकानदार से एक अंगूठी दिखाने के लिए कहा और जब दुकानदार दिखाने के लिए अंदर गए, तो उसने सोने की चेन मांगी।

इसके बाद चोर ने दुकानदार के ध्यान को भटकाकर 4 लाख रुपये के मूल्य की सोने की अंगूठी लेकर दुकान से फरार हो गया।

दुकानदार ने उसका वर्णन पुलिस को दिया और इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके चोर की पहचान करने के लिए काम शुरू किया है और अपने मुखबिरों को भी लगा रखा है।

Related Posts