Entertainment

जल्द शादी करेंगी तमन्ना भाटिया! विजय वर्मा संग लेंगी सात फेरे! जानिए कब शुरू हुई लव स्टोरी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मुंबई: फिल्म एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों सुर्खियों में चल रही है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का अफेयर इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है। वियज वर्मा और तमन्ना भाटिया की लव स्टोरी वेब सीरिज लस्ट स्टोरी के सेट पर शुरू हुई थी। इस सीरीज में दोनों काफी बोल्ड सीन दिए थे। एक्टर विजय वर्मा ओटीटी पर धूम मचा रहे हैं। इस बीच वे अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

विजय से कई बार तमन्ना संग उनकी शादी को लेकर सवाल किए जा चुके हैं। इस बार एक्टर ने अपने वेडिंग प्लान्स का खुलासा कर दिया है।

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। विजय वर्मा और तमन्ना की जोड़ी को ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में खूब पसंद किया गया था, और उनके बीच इंटिमेट सीन्स भी थे। इस सीरीज के कुछ दिन बाद विजय वर्मा और तमन्ना ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया था।

तमन्ना भाटिया ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि- किसी भी इंसान को शादी तक करनी चाहिए जब वो खुद करना चाहे, क्योंकि ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

हालांकि फैंस Vijay Varma और Tamannaah Bhatia के रिलेशनशिप को डेढ़ साल से सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों के अफेयर के चर्चे तब शुरू हुए थे, जब गोवा में न्यू ईयर पार्टी से उनके किसिंग की तस्वीरें सामने आई थीं। तभी से उनके अफेयर की चर्चा शुरू हो होने लगी थी, जिन्हें तब और हवा मिली जब Lust Stories 2 के लिए विजय और तमन्ना के नाम की घोषणा की गई।

 

बता दें कि, वियज वर्मा और तमन्ना भाटिया की लव स्टोरी वेब सीरिज लस्ट स्टोरी के सेट पर शुरू हुई थी।इस सीरीज में दोनों काफी बोल्ड सीन दिए थे।

 

विजय वर्मा ने बताया था कि उन्होंने और तमन्ना ने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। पहली डेट पर जाने में उन्हें 20-25 दिन लगे। उन्होंने तमन्ना से एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ तो हमारे लिए सिर्फ एक क्यूपिड की तरह रही, लेकिन असल जिंदगी की प्रेम कहानी बाद में शुरू हुई। हम ‘लस्ट स्टोरीज 2′ के बाद एक रैप पार्टी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। पार्टी में सिर्फ चार लोग आए, और उस दिन मुझे महसूस हुआ। मैंने तमन्ना से कहा कि मैं तुम्हारे साथ और हैंगआउट करना चाहता हूं। पार्टी के बाद पहली डेट होने में 20-25 दिन लग गए।’

 

Tamannaah Bhatia ने विजय वर्मा के साथ रिश्ते को पब्लिक करने के बाद अब शादी पर की बात, कहा- जिम्मेदारी का काम

 

वहीं, तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग रिलेशनशिप के बारे में ‘फिल्म कंपैनियन’ से कहा था कि एक्टर ने उन्हें बिना किसी एटिट्यूड के अप्रोच किया था। तमन्ना ने कहा था कि विजय वर्मा के साथ उन्हें काफी खुश महसूस होता है, और वह उनकी बहुत परवाह करते हैं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो विजय वर्मा हाल ही ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आए थे, और ‘मिर्जापुर सीरीज 3’ में भी नजर आए।

Related Posts