*झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक: भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ से संबंध बढ़ाने का निर्णय*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह कुंडू भवन में आयोजित झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी की अध्यक्षता में, संगठन ने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथ संबंध बढ़ाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर आगामी प्रेस दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में सरायकेला के दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया। संगठन ने एक नया प्रेस प्रभारी भी मनोनीत किया, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता राकेश मिश्रा, मनोज सिंह, संयुक्त सचिव सुनील शर्मा, अमित कुमार सिंह, सुशील कुमार, उपाध्यक्ष मधुरेश बाजपेई और महासचिव सुनील पांडे भी मौजूद रहे।