जमशेदपुर: मोहर्रम के दिन याद में हुज़्ज़त इमाम हुसैन की कुर्बानी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टेल्को स्थित बारीनगर, साबरी चौक में मोहर्रम के दसवें दिन को बारीनगर मोहर्रम कमिटी ने आयोजित किया। इस अवसर पर हुज़्ज़त इमाम हुसैन की याद में फातेहा ख्वानी और लंगर ख्वानी का एहतेमाम किया गया। इस खास मौके पर बस्ती के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष गुड्डू हैदर ने इस अवसर पर यह बताया कि मोहर्रम हमें हज़्ज़त इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद दिलाता है और हमें त्याग और बलिदान की पावन भावना सिखलाता है। इसी बारे में मौजूद खलीफा आलमताज़ ने भी अपने भावों को व्यक्त किया और मोहर्रम के महत्व पर चर्चा की।
इस अवसर पर मोहर्रम कमिटी के सदस्यों के बीच मो नसीम, मो फिरोज, इनामुल इस्लाम, आमिर हसन, सैयद नासिर, मो मुमताज, मो शमशाद जैसे कई लोग भी उपस्थित थे।
इस सामाजिक और धार्मिक आयोजन ने समुदाय को एक साथ लाने का काम किया और मोहर्रम के महत्वपूर्ण पहलू को समझाया।