35 वां दो दिवसीय क्षेत्रीय कबड्डी खो-खो प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा में शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के आतिथ्य में आयोजित उत्तर पूर्व क्षेत्रीय कबड्डी खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजक उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार झारखंड) था। इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता में तीन प्रांतीय समिति लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार,भारती शिक्षा समिति दक्षिण बिहार, विद्या विकास समिति झारखंड से चयनित भैया /बहनों ने भाग लिया।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांत के संघचालक सच्चिदानंद लाल उपस्थित थे। इस समारोह में क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नरसरिया, क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा,भारती शिक्षा समिति के सचिव प्रदीप कुशवाहा, विद्या विकास समिति के सचिव अजय कुमार तिवारी , क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख कृष्णा प्रसाद ,गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ,सचिव सह संयोजक अजय प्रसाद , उपाध्यक्ष विनोद राय सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
क्षेत्रीय मंत्री नरसरिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान भास्कर सर्व श्रेष्ठअनुशासन के प्रतीक एवं हनुमान जी दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं । खेल एवं आध्यात्म का अन्योन्याश्रय संबंध है।
मुख्य अतिथि सच्चिदानंद लाल ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कुशल प्रबंधन के माध्यम से लक्ष्य का निर्धारण एवं निरंतर साधने का प्रयास करना चाहिए।
विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी,समापन समारोह में प्रांतीय खेलकूद प्रमुख सुरेश मंडल , विवेक मधुर, एसके गुप्ता, अस्पताल संचालक, मनोहर लाल इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चापी के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केरो के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, सहित आचार्य आचार्या एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मंच संचालन धनबाद विभाग के विभाग प्रमुख विवेक नयन ने किया।