Regional

चार सूत्री मांगों को पूरा करने की गुवा प्रबंधन ने शुरू किया:- रामा पांडे      

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की गुवा प्रबंधन ने संयुक्त यूनियन की चार सूत्री मांगों पर काम करना शुरू कर दिया है। यह जानकारी मजदूर नेता रामा पांडेय ने 17 जुलाई की रात झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में मजदूरों को दी। मजदूरों ने इस दौरान रामा पांडेय को बुके व उपहार देकर सम्मानित भी किया। रामा पांडेय ने भी मजदूर नेता राजेश कोड़ा को बुके देकर सम्मानित किया। रामा पांडेय ने कहा कि गुवा प्रबंधन हर विभाग को विशेष संदेश भेजकर वहां रिक्त मैनपावर की सूची मांग रही है, ताकि अलग-अलग चरणों में उसकी निविदा कर सारंडा व स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को बतौर ठेका श्रमिक के रूप में रोजगार दे सके।

इसके अलावे समान कार्य का समान वेतन के लिए भी सप्लाई व ठेका मजदूरों की सूची मांगी गई है कि कौन मजदूर कितने वर्षों से क्या काम कर रहे हैं। इन सारे आंकड़ों को लेकर वह हमारी मांगों को पूरा करना शुरू कर देगी।

यह एक प्रक्रिया होती है, जिसमें कुछ समय लगता है। बिना निविदा के वह ठेका मजदूरों को नहीं रख सकता। जल्द ही चरणबद्ध तरीके से बेरोजगारों को रोजगार मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं। यह अच्छी बात नहीं है। ऐसे लोगों से सावधान रहें और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जरूरत है।

Related Posts