होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप, कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले 8 जोड़े

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:जिस्मफरोशी का मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से आ रहा है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में यूनिक ओयो होटल में देह व्यापार का भंडाफोड हुआ है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए आठ जोड़ों सहित होटल संचालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गोरखधंधे की सूचना पर एसडीएम, सीओ व तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने बड़ी छापेमारी की है।
छापेमारी के दौरान टीम को आठ जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले, इसके साथ ही प्रशासन में ओयो होटल को सील कर दिया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।आरोपी होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश प्रशासन ने दे दिए हैं।अचानक हुई इस छापेमारी से होटल की आड़ में गलत काम करने वाले होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।