जमशेदपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी ध्वज लहराने पर सनातन उत्सव समिति ने की कार्रवाई की मांग, उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान जुगसलाई और कदमा में फहराये गये फिलिस्तीनी ध्वज के कथित आरोपों में कार्रवाई की माँग करते हुए सनातन उत्सव समिति ने सिटी एसपी ऋषभ गर्ग को ज्ञापन सौंपा है।
समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि धार्मिक आयोजन में आतंकवादी संगठन हमास को संपोषित करने वाली फिलिस्तीन का ध्वज लहराकर जानबूझकर हिंदुओं को चिढ़ाकर उकसाने का षड्यंत्र रचा गया है। यह कृत्य दो धार्मिक मान्यताओं वाले समूहों के मध्य नफ़रत और दुश्मनी की भावना उत्पन्न करता है।
समिति ने कहा कि जमशेदपुर में ऐसा होना शर्मनाक और अविश्वसनीय है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को नुक्सान पहुंचाने वाले आरोपों और दावों के लिए आयोजक समिति के सदस्यों और ध्वज लहराने वालों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने की मांग की है।
समिति ने ध्वज लहराने के पीछे के उद्देश्यों की जांच करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 197(1) एवं(2) और BNS की धारा 197 (2) के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।