निःशुल्क कांवर यात्रा के पंजीयन का कार्य पुरा , 634 महिला एवं 466 पुरुष जायेंगे सुल्तानगंज … पीली गंजी और नीली टोपी से पहचाने जाएंगे कांवरिया – विकास सिंह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर से सावन के पावन माह में आगामी 28 जुलाई को बाबा बैजनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित निःशुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों का पंजीयन का कार्य पूरा हो गया है सोनारी के बाबा भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबंध करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि यात्रा में शामिल होने वाले कुल 1100 लोगों में 634 महिला और 466 पुरुषों ने अपना पंजीयन कराया है । अधिकांश वैसे लोग हैं जो प्रतिवर्ष बाबा बैधनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित कांवर यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर जाते हैं।
विकास सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला में भीड़ अधिक रहता है कांवरिया आपस में बिछड़ ना जाए इसके लिए बाबा बैधनाथ सेवा संघ जत्थे में में शामिल कांवरियों की पहचान पीली गंजी और नीली टोपी से होगी । सभी के गले में मोबाइल नंबर और फोटो युक्त पहचान पत्र लगा रहेगा । पूरे कांवरिया पथ में रेडियम लगे कपड़े पहने सेवक साइकिल से गस्ती करते रहेंगे और बड़े में शामिल अपने कांवरियों को गंतव्य स्थान तक ले जाने में मदद करेंगे । सभी के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक डॉक्टर एवं दो नर्स भी बड़े में शामिल है इसके साथ ही जमशेदपुर से ही एक एंबुलेंस भी बेड़े में शामिल है जो लोगों को आपातकालीन स्थिति में मददगार साबित होगा । कांवरिया पथ में कुल आठ पड़ावं संघ के द्वारा आरक्षित किए गए हैं जहां लोग भोजन और विश्राम करेंगे ।
बिजली की समस्या से कांवर ले कर चल रहे लोगों को जूझना ना पड़े इसलिए जमशेदपुर से ही बड़ा जनरेटर सुल्तानगंज भेज दिया गया है । प्रत्येक पड़ाव में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मध्य प्रदेश के रीवा से भी कलाकारों को आरक्षित किया गया है । 1100 कांवरियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डेढ़ सौ की संख्या में सेवक ट्रेन के माध्यम से एक दिन पहले ही सुल्तानगंज रवाना हो जाएंगे । जमशेदपुर से कुल 18 कोच बस एवं एक दर्जन छोटी गाड़ीयों से शिवभक्त 28 जुलाई को सुल्तानगंज रवाना होंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से विकास सिंह , किशोर वर्मन,रवि शंकर सिंह, अरविंद महतो, आशुतोष सिंह किरण सिंह, रंजना देवी, सुनीता कुमारी, सीमा यशवाल, गुड़िया देवी, आरती शर्मा, मुख्य रूप से शामिल थी