Crime

गांजा तस्कर गिरफ्तार , एसपी के नेतृत्व में पुलिस को मिला बड़ी सफलता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोहरदगा में गांजा तस्करी मामला में पुलिस कारवाई करते हुए कल्हेपाट स्थित आरोपी तस्कर के गैराज में खड़ी एक्सयूवी कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया था। जिसके बाद से गांजा तस्कर फरार चल रहा था।वही तस्कर का गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस नजर बना कर कारवाई में जुटी हुई थी।उसी दौरान गांजा तस्कर का मुख्य आरोपी कल्हेपाट निवासी हाजी मोजाहिम अंसारी का पुत्र तौफीक अंसारी तथा उसके दो सहयोगियों को पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमाँ के नेतृत्व में भंडरा थाना क्षेत्र से रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया है।

विदित हो कि सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट में तौफीक अंसारी के घर में भारी मात्रा में गांजा होने की गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी समीर कुमार तिर्की के नेतृत्व में छपेमारी दल गठित कर 22 जून 2024 को रात्रि में छापामारी अभियान चलाया गया था.

जिसमें 139 केजी अवैध गांजा एक्सयूवी डी एल 8 सी ए सी 2826 से बरामद किया गया था।जिसके बाद पुलिस अभियान को तेज करते हुए कांड संख्या 46/24 दर्ज कर मादक पदार्थ की धारा 20 (बी)(ii) सी/25/28/29 अधिनियम के आलोक में पुलिस द्वारा कारवाई आरम्भ किया गया था।उसी दौरान पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां को फरार गांजा तस्कर आरोपी तौफीक अंसारी का सुराग मिला तो सेन्हा पुलिस एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी तौफीक अंसारी पिता हाजी मोजाहिम अंसारी ग्राम कल्हेपाट निवासी पार्टनर शमशेर अंसारी पिता रहीम अंसारी ग्राम चांपी थाना पुसो तथा अफसर अंसारी पिता शरीफ अंसारी ग्राम उगरा थाना सेन्हा को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

गांजा तस्कर आरोपी के गिरफ्तारी के उपरांत अन्य सहयोगियों का खुलासा होने की संभावना बना हुआ है।फिलहाल इस बिंदु पर प्रशासनिक पुष्टि नही हुआ है।सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि तौफीक अंसारी गांजा तस्कर का कार्य लंबे समय से कर रहा है। राज्य के कई थाना में मादक पदार्थ तस्करी मामला में संलिप्ता होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।फिलहाल गिरफ्तार तीनो तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है|

Related Posts