Regional

जमशेदपुर: मुहर्रम के दिन फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले ने जुगसलाई थाने में सरेंडर किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में विभिन्न हिन्दू संगठनों की विरोध के बाद मुहर्रम में फिलिस्तीन के झंडे को लहराने वाले एक व्यक्ति ने जुगसलाई थाने में शनिवार को सरेंडर कर दिया है। उसे इसके बाद रिमांड होम में भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस आरोपी को नाबालिग माना जा रहा है। सरेंडर होने के बाद पुलिस द्वारा उससे पूछताछ भी की गई थी।

फिलिस्तीन के झंडे का फहराना जुगसलाई और कदमा थाना क्षेत्रों में हुआ था। इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी समेत तमाम हिंदूवादी संगठनों ने जिले के डीसी को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने फिलिस्तीन के झंडे को लहराने वाले स्थानीय अखाड़ा समितियों के लाइसेंस रद्द करने की भी मांग उठाई है।

Related Posts