Regional

झारखंड सरकार बुनियादी तौर से सारंडा में रोजगार मुहैया के साथ-साथ सुविधाओं को बहाल करेगी – दीपक विरुवा

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में झारखंड राज्य परिवहन मंत्री दीपक विरुवा की अध्यक्षता में स्थानीय गांव के मुंडा एवं मानकी की बैठक सेल गुवा निदेशक भवन संपन्न हुई ।बैठक की अगुवाई मंत्री के निजी सहायक सुभाष बनर्जी,जिप अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, झामुमों नेता अभिषेक सिंकु एवं वृन्दा गोप कर रहे थे।उक्त बैठक में पेचा, जोजोगुटू, बहादा, छोटानगरा ,रायका, लिपुंगा ठाकुरा एवं आसपास के 18 गांव के मानकी एवं मुंडा व अन्य कई ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आयोजित बैठक में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अपने निजी गांव के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण हेतु मांग की ।शिक्षा स्वास्थ्य एवं जलापूर्ति की समस्या को क्षेत्र के गांव की बुनियादी समस्याएं दिखाई गई।ग्रामीणों ने अपने दुख भरी कहानी का बयान करते हुए मंत्री दीपक विरुवा को बताया कि इस क्षेत्र में भोले वाले आदिवासियों को ठगा जाता रहा है ।रोजगार के नाम पर तथा अन्य सुख सुविधाओं के नाम पर सिर्फ उन्हें सिर्फ विश्वास दिलाया जाता है, अमल कतई नहीं होता है।ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं को सुनने के उपरांत मंत्री दीपक विरुवा ने कहा कि जब तक ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाओं का लाभ पूर्ण ग्रामीणों तक नहीं पहुंचता है,तब तक क्षेत्र विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है ।

ग्रामीण अस्वाभाविक रूप से शिक्षा के अभाव में रोजगार के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने में वंचित रह जाते हैं ।झारखंड सरकार बुनियादी तौर से सारंडा में रोजगार मुहैया के साथ-साथ सुविधाओं को बहाल करेगी ।उन्होंने स्पष्ट किया कि सेल क्षेत्र से जुड़े हुए ग्रामीण को नोट सेट एवं सप्लाई वर्कर की सुविधाओं में विस्तार किया जाना चाहिए ।

जब तक ग्रामीण के चेहरे पर खुशहाली नहीं आएगी सेल का भी विकास भी संभव नहीं है ।उन्होंने दर्जनों आवेदन को स्वीकृत करते हुए उस पर कार्यवाही व क्षेत्र विकास का आश्वासन दिया ।मौके पर सेवा निवृत्ति सेल वर्कर के दर्जनों लोगों ने दूसरे पाली की बैठक में अपनी समस्याओं को स्पष्ट किया ।साथ ही अपने सुविधाओं के तहत आश्रित परिवार के सदस्यके नियुक्ति की मांग की । सेवानिवृत्ति श्रमिकों ने मेडिकल एवं मृतक के परिवार से नियुक्ति से वंचित रखे जाने को अपनी खास समस्या बताया ।

मौंके पर मानकी पीड़ सुरेश चम्पीया , मुंडा नुईया दुरुसू चम्पीया, मंगल पूर्ति , चरण चम्पीया, दामु चम्पीया, मोटाया सिद्धू उपस्थित थे।

—————————–

सेल प्रबंधन से वार्ता एवं ग्रामीणों के सुविधाओं में विस्तार की मांग

 

दूसरे पाली मे सेल गुवा के दर्जनों पदाधिकारी के साथ परिवहन मंत्री दीपक की वार्ता हुई ।इस वार्ता में मंत्री दीपक विरुवा ने 23 गांवो को सुधार कर 10 ठेका मजदूरों में नौकरी देने के लिए कहा है।उन्होंने ग्रामीणो को रोजगार मुहैया कराने का दिशा निर्देश दिया । सेल प्रबंधन से सीएस आर के तहत आने वाले गांवो के लिए सुधार करने वार्ता की गई ।सेल गुवा अस्पताल में सुधार के चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही गई।ग्रामीणों के विकास से जुड़े हुए दर्जनों मसाले से सेल प्रबंधन को अवगत कराया गया ।

10 दिनों के बाद पुन जानकारी लेने की बात कही गई

 

मौके पर खनन महाप्रबंधक शंकर प्रसाद दास, उप प्रबंधक नरेद्र कुमार झा, उप महाप्रबंधक डा आनंद कुमार महाप्रबंधक सीबी कुमार व अन्य मंत्री दीपक बिरूवा एवं जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन से वार्ता कर 10 दिन का समय लिया है ।

Related Posts