Regional

मप्र में अजीबोगरीब मामला, ऑपरेशन में युवक के पेट से निकली लौकी, डॉक्टरों ने बताया कहां से डाली थी अंदर

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्य प्रदेश : छतरपुर जिला अस्पताल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों की टीम ने मरीज के अंदर घुसी लौकी को ऑपरेशन करके बाहर निकाला है। मरीज के अंदर घुसी पूरी लौकी से उसकी हालत खराब थी। मरीज के अंदर घुसी लौकी जिला अस्तपाल में चर्चा का विषय बन गया था। हर कोई हैरान था कि मरीज के प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे चली गई?

शनिवार को छतरपुर जिला अस्पताल में खजुराहो से एक मरीज गंभीर हालत में आया था। उसके पेट में दर्द था। जब डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की तो पता चला कि उसके मल द्वार के अंदर पूरी लौकी घुसी हुई है। इसकी वजह से उसके अंदर की नसें फट गईं हैं। मरीज की खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुंरत ही उसका ऑपरेशन करने के लिए कहा। खजुराहो से आए इस गंभीर मरीज का ऑपरेशन किया गया। मरीज के अंदर से लौकी निकालकर डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचाई।

डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने बताया की पीड़ित के पेट में उसके गुदा द्वारा से लौकी डाली गई थी। जिस कारण से उसकी कई नसें भी फट गई थीं। मरीज की स्थिति नाजुक है।

कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति कंट्रोल की गई है। डॉक्टर ने बताया कि मरीज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके पूरी तरह से ठीक होने के बाद यह पता किया जाएगा कि उसने लौकी खुद डाली थी या किसी और ने जबरन उसके साथ ऐसा व्यवहार किया है। फिलहाल मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है और इलाज किया जा रहा।

Related Posts