माँ और बेटी का शव बरामद,हत्या की आशंका,जांच में जुटी है पुलिस….
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची जिले के बुढ़मू थाना अंतर्गत साड़म गांव में एक युवती और उनकी तीन बर्षीय बेटी का शव सोमवार को बरामद किया गया। मृतकों की पहचान संगीता देवी और अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सुबह सबसे पहले उनके पति और परिजनों की दी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। ग्रामीणों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जतायी है। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।मृत महिला और उसकी बेटी के गले, आंख और चेहरे में चोट का निशान पाये गए हैं।इसके बाद से बुढ़मू पुलिस और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं।मृत युवती के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मर्डर को आत्महत्या का रंग देने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंका गया।फिलहाल पुलिस ने मृत युवती के पिता के बयान पर पति डबलू यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
क्या है पूरा मामला:
मृत युवती के पिता की मानें तो उनकी बेटी संगीता की शादी साल 2020 में हुई थी।शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पूरा परिवार उसके साथ मारपीट करता था। इस वजह से संगीता अपने मायके में ही अक्सर रहती थी।लेकिन रविवार को अचानक उसका पति आया और उसे और अपनी बेटी को अपने साथ लेकर गया।
जिसके बाद सोमवार सुबह युवती और उसकी तीन वर्षीय बेटी का शव बरामद हुआ। पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने जानबूझ कर आत्महत्या का रंग देने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया। मृत युवती की बेटी अनुष्का हत्या की चश्मदीद गवाह थी इसलिए उसे भी मार डाला।