Regional

नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत कोटगढ़ पंचायत के कुटिंगता चौक* मे कई दिनों से खराब पड़ा हाईमास्क लाईट को लगाया गया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत कोटगढ़ पंचायत के कुटिंगता चौक मे कई दिनों से खराब पड़ा हाईमास्क लाईट को गांव वालो के निवेदन पर जगनाथपुर
विधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से आज विधिवत रुप से चालु किया गया। आस पास के सभी लोगों को दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं को काफी सहुलियत होगा। सभी लोगों ने माननीय विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसको चालु कराने मे नोवामुंडी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्री मंजीत प्रधान, समाज सेवी अजित बेहरा, जमादार कैरम, नवलकिशोर तिरिया, प्रदीप प्रधान, प्रदीप तिरिया,सुरेश प्रजापति का अग्रणी योगदान रहा।

उल्लेखनीय है कि ठीक इसी तरह नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत कोटगढ़ पंचायत के ग्राम टोन्टोपोसी टोला दानावली में एक सप्ताह पूर्व आकाशीय विजली से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

उक्त समस्या को ग्रामीणों ने माननीय विधायक श्री सोनाराम सिंकु जी मिल कर बताया जिससे माननीय विधायक जी तीन दिनों के अंदर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराते हुए आज विधिवत उद्धाटन किया गया। ग्रामीणों ने माननीय विधायक जी को धन्यवाद दिया। और विधायक जी ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आप लोगों के लिए हम हमेशा इसी तरह खड़े रहने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मंजीत प्रधान, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय गोप,यशबीर चाम्पिया, नवलकिशोर तिरिया जी सन्नी रजक जी रमेश जी भगवानों गोप जी एवं गांव से सभी महिला, पुरुष उपस्थित रहे ।

Related Posts