पहले सोमवारी पर गुवा के तीनों शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में पहले सोमवारी पर गुवा के तीनों शिवालय गुवा बाजार स्थित कुसुम घाट के समीप शिवालय, गुवा रेलवे कॉलोनी स्थित शिवालय तथा योग नगर स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं ने सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन के द्वारा तीनों शिवालयों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई ताकि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में परेशानी ना हो। वही कुसुम घाट स्थित शिवालय में मंदिर कमेटी की ओर से खिचड़ी एवं खीर भोग वितरण दोपहर 12 बजे से किया गया।
उक्त अवसर पर पुजारी प्रभात पाणिग्रही ने कहा कि मानव को शिव की आराधना सच्चे मन से करनी चाहिए।भगवान शिव मानव के सभी कष्टों को हर मनुष्य को बीमारी मुक्त व स्वास्थ रखते है।इस अवसर पर उन्होंने शिव भगवान से जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।
इसके साथ ही योग नगर स्थित शिवालय में भी पहले सोमवारी पर मंदिर कमेटी के द्वारा खिचड़ी भोग वितरण किया जाएगा।