सड़क हादसे मे एक व्यक्ति के मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम ,वार्ता के बाद जाम हटा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय लोगो ने नेशनल हाईवे के सड़क को किया जाम। उकरीद मोड़ के पास किया जाम। मौके पर चास सीओ सहित पुलिस दलबल के साथ पहुंचे। फयाज अहमद नामक व्यक्ति जो उकरीद का रहनेवाला था ।सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के एलआईसी मोड़ के पास बाइक से आ रहा था ।जहां टर्निग के चलते वो धीरे था। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई और वो सड़क पर गिर गया, ज्यादा खून बह जाने के चलते बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगो ने कहा की बाइक सवार ज्यादा दारू पीया हुआ था। स्थानीय लोगो की मदद से उसे पकड़कर सेक्टर 4 थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगो ने कहा की वो व्यक्ति इतना पीया हुआ था तेज गति से गाड़ी चला रहा था और घटना होने के बाद सड़क पर पड़े घायल के खून को सड़क पर से साफ कर रहा था।
स्थानीय लोगो ने मुआवजा की मांग को लेकर उकरीद के पास सड़क जाम कर दिया।