श्री श्याम मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया, आज महारुद्राभिषेक*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर खाटू नरेश मंदिर में विराजमान सभी देवी देवता एवं गुरुजनों को नवीन पोशाक पहनाकर दिव्या मनोहारी श्रृंगार किया गया । श्रृंगार आरती प्रातः 8:30 बजे करके गुरुपूजन चंदन वंदन किया गया । भक्त शिरोमणि ब्रह्मलीन 1008 आलू सिंह जी के तैल चित्र पर भक्तजनों ने माथा टेककर मनोकामना प्रस्तुत किया।
आज प्रातः 9:15 बजे से 27 वा श्री सत्यनारायण कथा श्री शालिग्राम पूजन मंदिर के आचार्य द्वारा करवाया गया। भक्तजनों ने कथा में बैठकर अपनी मनोकामना अर्जी लगाई ।
कमल रश्मि अग्रवाल सौरभ खुशबू अग्रवाल ने सभी पोषक सेवा तथा विष्णु बिंदल संजीव कुमारी शिखा ने श्रृंगार सेवा निवेदित की। गुरुपूजन का कार्यक्रम दूसरी बेला संध्या 4:30 बजे से पुणे प्रारंभ हुआ। केसरिया पेडा का भोग लगाया गया । गुरु वंदना तथा भजन संकीर्तन किया गया।
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू पंकज गाड़ोदिया कमल अग्रवाल संजीव कुमार राजेश कतारुका स्नेह पोद्दार सलज अग्रवाल सोनू संजय सराफ रौनक पोद्दार सहित अन्य ने गुरु पूजन करके भजनों का गायन किया। श्री श्याम मंदिर हरमू रोड गुरु पूजन करने के लिए भक्तों की कतार लगी रही।
*आज महारुद्राभिषेक*
श्रावण माह के प्रारंभ के प्रथम सोमवार 22/7 /24 को श्री श्याम मंदिर में श्री श्यामेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक संध्या 4:00 बजे से होगा। मंडल के तरफ से प्रथम रुद्राअभिषेक मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा अपने परिवार के साथ करेंगे। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।