Crime

दिन दहाड़े चाकू से गोद फरार हुआ युवक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़बिल नगर में खुलेआम बढ़ती नशीले पदार्थों की बिक्री और नशे के प्रति युवाओं में बढ़ता झुकाव का परिणाम है कि आए दिन नगर के किसी न किसी कोने में चोरी, मारपीट और हत्या के लिए उतारू होनेवाली घटना में वृद्धि हो रही है।
ऐसी ही एक घटना मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे बड़बिल प्राथमिक मध्य विद्यालय के निकट घटी है।

बड़बिल वार्ड संख्या चार श्रीराम नगर निवासी 14 वर्षीय किशु कुमार नामक एक यूवक को उसी क्षेत्र के एक लड़के ने पीठ पर चाकू से गोद कर घायल कर फरार हो गया।
दोनों के बीच मारपीट और चाकू से हमला करने एवं कीशु द्वारा बचाव करने पर दोनों हथेलियों में भी जख्म लगे हैं।घटना के बाद स्थानीय व्यक्ति ने घायल किशू कुमार को बड़बिल सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद क्योंझर जिला मुख्य चिकित्सालय रेफर किया गया।

घायल किशू कुमार से हमलावर का नाम पूछने पर उसने सुमित कुमार बताया। मारपीट के पीछे की जानकारी हेतु बड़बिल थाना प्रभारी रामाकांत मुदुली सीएचसी पहुंच पीड़ित लड़के एवं अन्य लोग से पुछताछ करते देखे गए।

Related Posts