गुवा बीएमएस कार्यालय में पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस मनाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में 23 जुलाई को गुवा चिरिया खान श्रमिक संघ कार्यालय गुवा में देर शाम भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मंत्री गणेश दास द्वारा बीएमएस का झंडोत्तोलन किया गया। तत्पश्चात संघ के संस्थापक, विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
आज से 70 साल पहले संघ विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने 23 जुलाई 1955 को भोपाल में बीएमएस की स्थापना की थी। स्थापाना दिवस कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने मजदूर हित के लिए तत्पर कार्य करते रहने का प्रण लिया एवं मिष्ठान वितरण किया।
साथ ही वृक्षारोपण दोपहर 1:00 बजे किया गया तथा प्रथा अनुसार झंडोतोलन भी किया गया। मौके पर मंत्री गणेश दास,नेहरू केशरी,समीर पाठक,मनोज राम,बसंत दास,सागर दास,मंगल दास,बिरु जी सहित काफी संख्या में बीएमएस के पदाधिकारी एवं सेलकर्मी मौजूद थे।