Crime

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, निसंतान होने से था डिप्रेशन में

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में मंगलवार सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा का है, जहां गीता महतो (36) ने बगल के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली और आत्महत्या की। घटना मंगलवार सुबह की है।

परिजनों ने दी थी पुलिस को सूचना

पुलिस को परिजनों ने घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

17 साल पूर्व हुई थी शादी, निसंतान होने से था डिप्रेशन में

प्राप्त सूचना अनुसार मृतका का 17 साल पूर्व शादी हुई थी। वह निसंतान होने के कारण डिप्रेशन में रहती थी। उनके परिवार में सास ससुर और उनका पति है।

शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, पुलिस जुटी आगे की कार्रवाई में

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है।

Related Posts