Regional

सांसद ने संसद में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को ले किया प्रदर्शन   जंगल मे बाघ शेर बकरी सबकी गणना होंगी तब सरना धर्म की क्यों नहीं : सुखदेव भगत

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

नई दिल्ली: बजट सत्र के पहले दिन लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत संसद परिसर में केंद्र सरकार से जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड़ लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा की झारखंड में लगभग 70 लाख सरना धर्म के मानने वाले लोग हैं। आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं।

आदिवासियों की प्राकृतिक आस्था, पूजा पद्धति, विशिष्ट रीति रिवाज का संरक्षण और संस्कृति के रक्षा हेतु केंद्र सरकार अविलंब सरना धर्मकोड़ को जनगणना कॉलम में शामिल करें।

श्री भगत ने कहा कि जंगल में बाघ/ शेर की गणना हो सकती है तो आदिवासियों की धार्मिक पहचान के लिए जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड़ क्यों नहीं लागू करना चाहती है केंद्र सरकार।

यह आदिवासियों की अस्मिता की लड़ाई है। जब तक केंद्र सरकार जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड़ लागू नहीं करती है तब तक यह लड़ाई जारी रहेगा।

Related Posts