शिव मंदिर में करंट लगने से बच्चे की मृत्यु: लापरवाही से हुई घटना**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार की देर शाम खेलने के दौरान एक बच्चे को करंट लगने से मौत हो गयी है। मृतक बच्चे की पहचान 8 साल के प्रसन्नजीत सरकार थी, जिनके पिता का नाम विश्वजीत सरकार है। घटना का समय सोमवार करीब 6 बजे का है।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बच्चे को करंट लगने के बाद उसने एक घंटे तक मंदिर के परिसर में तड़पा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया।
इस लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गयी।
यह घटना हमें समाज में मेडिकल एमर्जेंसी की महत्वपूर्णता को समझाने के लिए पुनः विचार करने पर मजबूर करती है।