शिवगंगा सरोवर में लेजर शो के माध्यम से दिखाया जाएगा बाबा मंदिर से जुड़ा इतिहास:- उपायुक्त….*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:देवघर में राजकीय श्रावणी मेला, 2024 कई मायनों में खास है। इस कड़ी में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शिवगंगा में लेजर शो कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर, आशीष अग्रवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे ।
इसके अलावे मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि मेले में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इस कड़ी में श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभूति बाबा धाम देवघर में प्राप्त हो सके।
आहे उन्होंने कहा कि शिवगंगा सरोवर में वाटर प्रोजक्टर के द्वारा आयोजन किया जा रहा है,
जहां बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ बाबा मंदिर, शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को दर्शाया जा रहा है।
इस औलोकीक लेजर शॉ का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है, जिसका आनंद संध्या बेला में देवघर आनेवाले देवतुल्य श्रद्धालु ले सकते हैं।