आदित्यपुर में झपट्टामार गिरोह फिर सक्रिय, महिलाओं को बनाया निशाना
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला जिले के आदित्यपुर में एक बार फिर झपट्टामार गिरोह सक्रिय हो चला है, जो महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है। इस गिरोह में शामिल अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर एक ही दिन आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग स्थान पर कुछ समय के अंतराल पर लेडीज बैग और सोने के चेन की छिनतई की है।
शिक्षिका से झपट्टा मारकर छीना बैग
पहली घटना मंगलवार सुबह घटी, जब आदित्यपुर के कल्पनापुरी में निजी स्कूल की शिक्षिका से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टाकर बैग छीन लिया। उस बैग में महिला ने मोबाइल समेत 2 हजार नकद रखे थे। महिला नेहा कुमारी कल्पनापुरी में रहती है। घटना तब घटी जब वह घर से आदित्यपुर श्रीराम पब्लिक स्कूल में पढ़ाने जा रही थी।
वृद्ध महिला के गले से छीना चेन
वहीं दूसरी घटना भी उसी दिन आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव मंदिर के पास रोड नंबर-19 में घटित हुई। जहां सरायकेला जिला भाजपा कमेटी के प्रवक्ता राकेश मिश्रा की वृद्ध माता के गले से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन छिनतई कर ली। घटनाक्रम के अनुसार मौक पर दो युवकों ने बाइक खड़ी की। उसमे एक युवक ने पीछे से जबरन झपट्टा मारकर वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छिनतई कर सड़क पर गिरा दिया। घटना के बाद वृद्ध महिला ने शोरगुल मचाया, लेकिन बाइक सवारी युवक भागने में सफल रहे।
एक ही गिरोह की कार्रवाई?
कयास लगाया जा रहा है कि इन दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह के बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया है। वैसे, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। उसके बाद मामले की जांच कर रही पुलिस युवकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पिछले हफ्ते भी हुई थीं छिनतई की घटनाएं
इससे पूर्व बीते शुक्रवार 19 जुलाई की दोपहर आदित्यपुर आकाशवाणी चौक से हरिओम नगर जाने वाले सड़क पर यस बैंक के नजदीक महिला से बाइक सवार अपराधियों ने बैग छीन लिया था। इस घटना के ठीक अगले दिन 20 जुलाई को भी आदित्यपुर एस टाइप चौक के पास से भी एक महिला से उचक्कों ने पर्स की दिनदहाड़े छिनतई कर ली थी। लगातार हुए इन छिनतई की घटनाओं की शिकायत पुलिस से की गई है।