बालू लदे आठ ट्रैक्टर जप्त, कोई गिरफ्तारी नहीं

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र के केशो नदी के बालू घाटों पर थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा व अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में छापेमारी कर बालू लदा आठ ट्रैक्टर को जब्त किया गया हालांकि सभी चालक फरार हो गए। छापेमारी के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
बालू की तस्करी को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है।
बालू की तस्करी में लगे आठ ट्रैक्टरों को पुलिस की टीम ने छापेमारी कर चोपनाडीह के बांसडीह स्थित केशो नदी इलाके से जब्त किया है कुछ ट्रैक्टरों में बालू लोड है जबकि अन्य ट्रैक्टर पुलिस की कार्रवाई को देखकर लोड बालू को खाली कर भाग रहे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने खदेड़कर उन्हें पकड़ा है।