दो दूकानों से चोरी हूई सामान को जगन्नाथपुर पुलिस ने झाडियों से किया बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित जगन्नाथपुर पुलिस ने जैंतगढ़ के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने में लगी हूई थी और पुलिस की दबिश से रात दिन जैंतगढ़ में आसपास छापेमारी करने से चोरों का हड़कंप मच गया और पुलिस के भय से झाड़ियों में चोरी किए गए सामान छुपा दिया गया था।
जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने अपने दल बल के साथ उसे जगह पहुंची और सामानों को बरामद कर जगन्नाथपुर थाना ले आई है।
जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा बरामद सामान: चेन स्पोकेट 5 पीस, चेन कीट 3 पीस, बैटरी 17 पीस आदि। जगन्नाथपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के खंगालने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।