Regional

कदमा के रंकणी मंदिर में पुजा अर्चना कर 1100 शिवभक्तों का जत्था सुल्तानगंज होगा रवाना …  जमशेदपुर के 1100 फूलों को एक धागे में पिरोकर बाबा बैधनाथ को करूंगा अर्पण – विकास सिंह 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित 1100 लोगों की निःशुल्क यात्रा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है कदमा के तरुण संघ में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा कि इस वर्ष 28 जुलाई दिन रविवार को कदमा स्थित रंकणी मंदिर के समीप कुल 1100 कांवरिया एकत्रित होकर मां रंकणी की पूजा अर्चना कर 18 कोच बस एवं छोटी गाड़ी के साथ सुल्तानगंज रवाना होंगे । विकास सिंह ने बताया कि रास्ते में बंगाल के पुरुलिया में जैन धर्मशाला में रात्रि के समय सभी रात्रि का भोजन करके सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेंगे ।

सोमवार के दिन प्रातः बेला सभी कावंरिया सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा का जल भरकर पैदल बाबा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे । फोटो युक्त पहचान पत्र से लोगों को सारे स्थानों में प्रवेश मिलेगा ।

सभी कांवरियों को पहचान पत्र का वितरण किया गया । महिलाएं नीली टोपी और पुरुषों का पहचान पीली गंजी से होगा ।

विकास सिंह ने कहा की जमशेदपुर से अनेकों लोगों ने कांवर यात्रा में शामिल होने की इच्छा जताई थी लेकिन संसाधन कम होने के कारण मात्र 1100 लोगों का ही पंजीयन किया गया है ।

विकास सिंह ने कहा कि जमशेदपुर से 1100 कांवरिया के रूप में फूलों को एक धागा में पिरोकर बाबा बैधनाथ को अर्पण करने का कार्य करेंगे ।

आज के बैठक में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अरविंद महतो, रवि शंकर सिंह,संजय सिंह, किशोर वर्मा ,के पी सिंह, सुभाष सिंह ,सीमा जसवाल, जगदीश तिवारी, अजय लोहार, राम सिंह, शाहिद सैकड़ो कांवरिया उपस्थित थे ।

Related Posts