Crime

कपाली में चोरी का मामला: पुलिस ने पड़ोसी के घर से बरामद किया सामान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित कपाली के टीओपी चौक स्थित “जरा फैशन” कपड़े की दुकान से चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के मामले में कपाली ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पीड़ित के पड़ोसी बाबू कश्यप नामक आरोपी के घर पर छापामारी की गई, जहां से चोरी की गई बैटरी, कपड़े और अन्य सामान बरामद किए गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाबू कश्यप ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। ओपी के बसीर खान ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाबू कश्यप के मकान पर छापामारी की, जहां दो अलग-अलग कमरों से चुराए गए सामानों को बरामद किया गया।

स्थानीय दुकानदार मोहम्मद सब्बन ने बाबू कश्यप को एक शातिर चोर बताते हुए कहा कि इससे पहले भी पति-पत्नी ने उनके मेडिकल स्टोर में चोरी की थी, जिसके बाद दोनों को जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद वे फिर से चोरी की गतिविधियों में जुट गए हैं।

स्थानीय लोगों का मानना है कि ऐसे शातिर चोरों को जिले से तड़ीपार कर देना चाहिए ताकि कपाली को साफ-सुथरा बनाया जा सके। पुलिस अब बाबू कश्यप की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके और क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Posts