Health

सांप काटने से किशोर हुआ बीमार 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड क्षेत्र के अरैया गांव में अपने खेत में काम करने गए प्रभात उरांव 14 वर्षीय को रसल वाइपर नमक जहरीला सांप ने काट लिया। घायल प्रभात उरांव तत्काल भाग कर घर पहुंच और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दिया। तत्काल परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्साको ने स्थिति गंभीर देख प्रभात का तुरंत इलाज किया।

इलाज के बाद चिकित्सको ने प्रभात उरांव को खतरे से बाहर बताया बता रहे हैं। प्रभात उरांव के पिता ने बताया कि अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था इसी दौरान खेत के क्यारी में छुपा रसल वाइपर नमक जहरीला सांप ने उसे इस दौरान काट लिया।

बता दे की तेज गर्मी के बाद बारिश होने से ग्रामीण इलाकों में सांप काटने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही आए दिन किसी न किसी गांव में सांप काटने की घटनाएं सामने आ रही है।

Related Posts