Law / Legal

एसडीओ ने जादूगोड़ा में अवैध लकड़ी कटाई के खिलाफ की कार्रवाई,दो गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में एसडीओ पारुल सिंह ने जादूगोड़ा के गोपालपुर गांव में अवैध लकड़ी कटाई के खिलाफ छापामारी की। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, उन्होंने 15 ट्रैक्टरों को जब्त किया, जिनकी कीमत लाखों में है।

क्रेशर मशीन में छापामारी

एसडीओ ने दलबल के साथ जादूगोड़ा के गोपालपुर गांव में संचालित क्रशर मशीन पहुंची जहां जांच में पाया कि अवैध रूप से पेड़ों की लकड़ी की कटाई की जा रही है। इसके बाद उन्होंने करवाई करते हुए 15 ट्रैक्टर लड़कियां जब्त की।

अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

छापामारी दल को देखकर वहां कार्य कर रहे मजदूर भागने में सफल रहे, जबकि क्रेशर मशीन के संचालक बी भगत और उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है।

 

अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

एसडीओ ने स्पष्ट किया कि जिले में कहीं भी किसी भी तरह का अवैध कारोबार और नशे के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यह केवल शुरुआत है और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

Related Posts