Crime

सोलर जलमीनार से सोलर प्लेट एवं सोलर लाइट व स्विच बोर्ड की हुई चोरी 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा से मनोहरपुर जाने वाले रास्ते नुईया गांव से चार किलोमीटर दूर मां दुर्गा वन देवी मंदिर के बगल हर घर जल योजना के तहत बनाया गया सोलर जल मीनार से बीती रात अज्ञात चोरों ने े सोलर प्लेट एवं सोलर लाइट व स्विच बोर्ड की चोरी कर ली गई है। चोरी की सूचना मिलते ही नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने मां दुर्गा वन देवी मंदिर पहुंच घटना की जानकारी ली। उसके बाद जलमिनर से चोरी हुए सोलर प्लेट एवं सोलर लाइट व स्विच बोर्ड का लिखित शिकायत गुवा थाना में दर्ज कराई गई।

Related Posts