Health

वर्षा व कोहरे से मौसमी बीमारियां व मच्छरों का प्रकोप बढ़ा     

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में प्रतिदिन रिमझिम वर्षा, जल जमाव व घना कोहरा छाये रहने की वजह से मौसमी बीमारियों एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। सारंडा मलेरिया जोन होने के बावजूद सेल प्रबंधन के मच्छर रोधी अभियान की वजह से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु आवासीय क्षेत्रों में पहले मच्छरों का थोडा़ भी प्रकोप नहीं था।

किसी के घर में मच्छरदानी तक नहीं लगता था। लेकिन इस बार दिन-रात मच्छरों का प्रकोप बढा़ हुआ है। मच्छरों का बढ़ने का वजह दवाओं का सही तरीके से छिड़काव नहीं होना, आवासीय क्षेत्रों में बडे़ बडे़ झाड़ियों का उग आना है।

हालांकि प्रबंधन झाड़ियों को काटने का कार्य करा रही है। इसके अलावे सूर्य की किरणें कई दिनों से शहर में नहीं दिखने से भी लोग मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।

किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर को छोड़ सारंडा के अन्य क्षेत्रों में मौसम सामान्य रह रहा है।

Related Posts