Crime

*चतरा में सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या की, पारिवारिक विवाद की आशंका*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला स्थित हंटरगंज के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के केडीमो स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ चालक निहाल सिंह ने अहले सुबह आत्महत्या कर ली। निहाल सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे और उन्हें मृत पाया।

 

निहाल सिंह की आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, हालांकि पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। मृतक राजस्थान के दौसा का निवासी था। घटना की जानकारी मिलने के बाद वशिष्ठ नगर पुलिस सीआरपीएफ कैंप पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है, और अधिकारी स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Posts