जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनातर्गत लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनातर्गत लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केन्द्र द्वारा प्रायोजित इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लाभुकों द्वारा किए गए कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि समाचार पत्रों में बार-बार विज्ञापन प्रकाशित कराने एवं विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार के बाद भी तथा लाभुकों द्वारा लिखित रूप से योजना पूर्ण करने में असहमति व्यक्त करने पर 05 नए लाभुक को योजना से आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया गया । 05 लाभुकों में गुड़ाबांदा और जमशेदपुर के दो लाभुक एवं घाटशिला के एक लाभुक शामिल हैं ।
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने समिति के समक्ष बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2 हे. ग्रो-आउट तालाब, 2 हे. Input for fresh water एंव 2 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षामता वाले Mini Feed Mill का प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 0.50 हे. ग्रो-आउट तालाब एंव 0.50 हे. Input for fresh water का लक्ष्य पूरा किया गया है। उक्त स्वीकृत योजना अन्तर्गत शेष 1.50 हे० ग्रो-आउट तालाब, 1.50 हे० Input for fresh water एवं 2 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता वाले Mini Feed Mill को लेकर राज्य सरकार/केन्द्र सरकार को प्रत्यार्पित किये जाने से पूर्व पुन: योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराते हुए समय दिया जाए, तत्पश्चात आगे इसपर विचार किया जाएगा ।
बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती अल्का पन्ना, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, मतस्य प्रसार पदाधिकारी व अन्य संबंधित उपस्थित थे।