Crime

नाबालिग आदिवासी युवती के साथ गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा जिला स्थित सदर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है। घर से कुछ ही दूरी पर जामुन खा रही नाबालिग को झाड़ी में ले जाकर दरिंदों ने घटना को अंजाम दिया।

इस मामले में पीड़िता की मां के द्वारा सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें 3 युवकों को आरोपी बनाया गया है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। FIR दर्ज होने के कुछ ही घंटे के भीतर सदर थाना पुलिस ने घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक अन्य आरोपी जो फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि फरार आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।

Related Posts