133वां इंडियन ऑयल डूरंड कप 2024 जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण, भारतीय सेना के वरीय पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, ग्रामीण सह सिटी एसपी रहे मौजूद 28 जुलाई को जमशेदपुर फुटबॉल क्लब एवं असम राईफल्स फुटबॉल टीम के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला की मेजबानी में जमशेदपुर में 133वां इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रूप डी का मैच 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 28 जुलाई से 23 अगस्त तक सभी मैच खेले जाएंगे । टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना के कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था, खेल प्रेमियों की सुविधा, पार्किंग आदि तमाम मुद्दों की समीक्षा कर आयोजन समिति एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
देश के चार शहरों में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें जमशेदपुर को भी मेजबानी का अवसर मिला है। कुल 24 टीमें इस टूर्नामेंट में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। ग्रुप टॉपर और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें कोलकाता के अलावा कोकराझार और जमशेदपुर में होने वाले क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की सभी टीमों के साथ-साथ आई-लीग और सर्विसेज की कुछ रोमांचक टीमों के साथ, यह इंडियन ऑयल डूरंड कप के पूरी तरह तैयार है।