Law / Legal

लोक अदालत में 68 मामले का निस्तारण,नौ लाख 23 हजार 875 रुपये का मामला सेटल

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सुलह समझौते के आधार पर 68 मामले का निस्तारण किया गया ।नव लाख 23 हजार 875 रुपए का मामला सेटल हुआ। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले 10 पीठो का गठन किया गया था। पीठ संख्या दो में विद्युत विभाग के 20 मामले का निस्तारण किया गया ।पीठ संख्या तीन में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस के एक मामले का निस्तारण किया गया ।पीठ संख्या चार में आपराधिक 22 मामले का निस्तारण किया गया। पीठ संख्या आठ में रेलवे के 13 मामले का निस्तारण किया गया।

पीठ संख्या नव में प्रिलिटीगेशन के 13 मामले का निस्तारण किया गया ।पीठ संख्या एक ,पांच,छह,सात और 10 में एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका।

इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तंड प्रताप मिश्रा ,जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार सिंह, जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अभिमन्यु कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद सिंह ,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप निशित बारा,जे एम रश्मि चंदेल, समीरा खान रेलवे जे एम प्रज्ञेश निगम, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ,सदर एसडीएम अनुराग तिवारी ,अधिवक्ता बीना मिश्रा अमिताभ चंद सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, शिवाजी सिंह ,छाया सिंह, संजय कुमार सिन्हा,उत्तम कुमार,स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सदस्य अशोक कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related Posts