Crime

रांची-चाईबासा बस दुर्घटना: पेड़ों से टकराने के बाद खाई में गिरने से बची, चालक घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई पर शक्तिपुंज नामक बस चक्रधरपुर-बंदगांव के बीच दो पेड़ों से टकराने के बाद खाई में गिरने से बच गई। इस सड़क हादसे में जहाँ दुर्घटनाग्रस्त बस के अन्दर चालक का पैर स्टेयरिंग में फंस गया, वहीं कुछ यात्रियों को हलकी चोट लगी। हालांकि सभी सुरक्षित बच गए। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

शक्तिपुंज बस रांची से खुलकर चाईबासा की ओर जा रही थी। इसी दौरान हिरनी फाल्स के पास भारी बारिश के बीच बस तेज रफ़्तार में घुमावदार सड़क पर स्केट कर सड़क किनारे चली गयी। जिससे घाटी में गिरने से पहले बस पेड़ से टकरा गयी और घाटी में गिरने से बच गयी। पेड़ से बस के टकराने के कारण बस चालक का पैर स्टेयरिंग में फंड गया, वहीं कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई।

इस दौरान सड़क से पार हो रहे कुछ लोगों ने मदद की जिसके कारण बस कुछ यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से उतार कर उनके गंतव्य मार्ग तक ले जाया गया। जबकि स्टेयरिंग में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाल कर अस्पताल ईलाज के लिए ले जाया गया।

हादसे की खबर पाकर टेबो थाना की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की। अगर पेड़ों से बस टकराई नहीं होती तो बस खाई में गिर जाती जिससे भारी जान माल का नुकसान हो सकता था।

Related Posts