Uncategorized

टीपीसी के उग्रवादियों ने दामोदर घाटी परियोजना कोल माइंस के हाइवा में लगाई आग, मांगी लेवी**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार में टीपीसी (तृतीय पक्ष कम्युनिस्ट) के उग्रवादियों ने शुक्रवार रात को दामोदर घाटी परियोजना (डीवीसी) के तहत संचालित कोल माइंस के दो हाइवा में आग लगा दी। यह घटना तुबेद गांव के पास हेरहंज नवादा के जंगल में हुई, जिसमें लातेहार के उमा ट्रांसपोर्ट और धनबाद के श्याम ट्रांसपोर्ट के हाइवा जलकर राख हो गए।

 

उग्रवादियों ने हाइवा चालक को धमकी दी कि यदि वे संगठन को मैनेज किए बिना काम करते रहे, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। घटना के बाद, टीपीसी ने एक पर्चा छोड़कर जिम्मेदारी ली, जिसमें कंपनी को चेतावनी दी गई कि बिना लेवी के काम करने पर और भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस घटना से कंपनी के कर्मचारी दहशत में हैं और काम बंद कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts