Crime

*जमशेदपुर: गोलमुरी में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप, पुलिस की सीमा विवाद से घंटों देरी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित नामदा बस्ती के मुख्य सड़क पर अवस्थित नाले में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, शव के पास एक साइकिल और एक हेलमेट भी मिला है, जिस पर “अखौरी” नाम लिखा हुआ है। यह संकेत देता है कि मृतक संभवतः किसी कंपनी का कर्मचारी हो सकता है।

शव की स्थिति यह बताती है कि वह करीब 4 से 5 दिन पुराना हो सकता है। क्षेत्रीय लोग शव की पहचान करने के प्रयास में जुटे हुए हैं, जबकि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीमांकन का हवाला देते हुए शव को उठाने में घंटों की देरी की। टेल्को और गोलमुरी थाना के बीच सीमांकन के विवाद के कारण शव को जल्द नहीं उठाया जा सका।

नाले के पास शव, साइकिल और हेलमेट के अलग-अलग स्थान पर पड़े होने से स्थानीय लोगों ने मृतक के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। फिलहाल, शव को उठाने की प्रक्रिया पुलिस की सीमा विवाद के कारण अभी भी लंबित है।

Related Posts