Crime

नक्सलियों ने छोटानगरा थाना के सामने किया पोस्टर बाजी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में भाकपा माओवादी नक्सलियो का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से 3 अगस्त तक हुआ प्रारम्भ। शहीदी सप्ताह के पहले दिन अर्थात 28 जुलाई के अहले सुबह हीं नक्सलियों ने सारंडा जंगल स्थित छोटानागरा गांव में बडे़ पैमाने पर पोस्टरबाजी कर चलते बने। जहाँ यह पोस्टर लगाया गया है वह स्थान छोटानागरा थाना और सीआरपीएफ कैम्प से महज 50-100 मीटर की दूरी पर है। यह पोस्टर भाकपा माओवादी की दक्षिणी जोनल कमिटी द्वारा जारी किया गया है। पोस्टर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह जोश और संकल्प के साथ मनाने का अह्वान किया गया है।


ग्रामीण सूत्रों ने बताया की यह पहली बार ऐसा हुआ है जब नक्सली छोटानागरा थाना के बिल्कुल करीब वाले क्षेत्र जैसे अस्पताल चौक, दुर्गा मंडप, ग्वाला बस्ती आदि क्षेत्रों में लगाया गया था। यह तीनों स्थान कैंप व थाना के संतरी पोस्ट के बिल्कुल आंखों के सामने है। पुलिस सूचना पाकर सारे पोस्टरों को उठा ले गई है।


बीते 27 जुलाई की रात पुलिस भी पूरे क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। इसके अलावे छोटानागरा थाना अन्तर्गत कोलाईबुरु में नया सीआरपीएफ कैम्प स्थापित किया गया है

Related Posts