Politics

बिहारियों को घुसपैठियों बताने वाला बयान पर माफ़ी माँगे कांग्रेस – कर्नल संजय* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू में भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल संजय सिंह ने कांग्रेस विधायिका शिल्पी नेहा तिर्की के उस बयान को झारखण्ड को खंडित करने वाला तथा तुष्टिकरण से प्रेरित बताया है जिसमें विधायिका ने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की तुलना बिहारियों से किया और उन्हें बाहर से आकर झारखण्ड में बसने वाला बताया। कर्नल संजय ने कहा कि माननीय विधायिका नेहा तिर्की को संविधान की पूर्ण जानकारी नहीं है क्योंकि भारत देश में अभी तक दोहरी नागरिकता का कोई प्रावधान नहीं बनाया गया है।

विधायका को समझना चाहिए कि बांग्लादेश के रोहंगिया तथा अन्य घुसपैठिया दूसरे देश से अवैध तरीके से संथाल एवं झारखंड के अन्य क्षेत्र में आकर बसे हैं जिनका आर्थिक बोझ सरकार को उठाना पड़ रहा जिससे हमारे मूल निवासियों का हक़ मारा जा रहा है।

 

कर्नल संजय ने आगे कहा कि पहले झारखण्ड भी बिहार का ही हिस्सा था और सीमाओं के बाँटने से झारखण्ड के हुसैनाबाद सहित बिहार के बहुत क्षेत्रों के बेटी रोटी का संबंध नहीं टूटने वाला है। बिहारियों को बाहरी तथा घुसपैठिया बता कर इन उन्होंने झारखंड में रह रहे सभी झारखंडियों को बाँटने की अपनी अज्ञानता को पूरे देश को बताया है साथ ही साथ एक ओछी राजनीति का परिचय भी दिया है।

कर्नल संजय ने कहा कि संथाल में आदिवासियों के बदलते हुए डेमोग्राफी पर तमाम कांग्रेसी चुप है।लेकिन घुसपैठ पर प्रश्न उठते ही उनकी प्रतिक्रिया तुरंत आती है जो एक ओछी मानसिकता का परिचायक है। कर्नल संजय ने कहा कि विपक्षी दलों ने इन घुसपैठियों को वोटर आई कार्ड और सरकारी दस्तावेज दिलाने का कार्य किया है जो देश हित में नहीं है जिसके लिये उच्च न्यायालय समय समय पर फटकार लगाते रहता है।

कर्नल संजय ने आगे कहा कि यह मुस्लिम घुसपैठिए आदिवासियों के हक पर सीधा अतिक्रमण कर रहे हैं जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी हमेशा करती रही है। लेकिन आज कांग्रेस ने अपनी सच्चाई दिखा दी कि उसकी नजर में बिहार और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए एक समान है। कर्नल संजय ने कांग्रेस पार्टी से इस ग़ैरज़िम्मेदाराना और झारखण्डियों को विभाजित करने वाला बयान पर अविलंब माफी मांगने को कहा है।

Related Posts