Regional

दूसरे सोमवारी पर गुवा के तीनों शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला दूसरे सोमवारी पर गुवा के तीनों शिवालय गुवा बाजार स्थित कुसुम घाट के समीप शिवालय, गुवा रेलवे कॉलोनी स्थित शिवालय तथा योग नगर स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं ने सुबह 4:00 बजे से ही जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन के द्वारा तीनों शिवालयों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई ताकि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में परेशानी ना हो। वही कुसुम घाट स्थित शिवालय में मंदिर कमेटी की ओर से खिचड़ी एवं खीर भोग वितरण किया गया।

इसके साथ ही योग नगर स्थित शिवालय में भी पहले सोमवारी पर मंदिर कमेटी के द्वारा खिचड़ी भोग वितरण किया जाएगा। मौके पर जनसमुदाय का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता सह झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ अध्यक्ष रामा पाण्डेय ने गुवा बाजार के शिवालय में लोगो के जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा बाबा भोला नाथ की भक्ति मे शक्ति है।

शिव मंदिर के पुजारी प्रभात पानी ग्रही ने कहा कि शिव भगवान सभी का कल्याण करते हैं ।सबों को पूरी श्रद्धा, मन एवं सम्मान के साथ भगवाना शिव की पूजा करनी चाहिए ।

Related Posts