Regional

*सनातनी सिख कोटे से मेंबर बनाने का अनुरोध: कुलविंदर ने पटना जिला जज को लिखा पत्र*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर से राष्ट्रीय सनातनी सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक, पत्रकार एवं अधिवक्ता सरदार कुलविंदर सिंह ने पटना जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सह संरक्षक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को एक पत्र भेजकर सनातनी सिख कोटे से प्रबंधन समिति में एक सदस्य की नियुक्ति का अनुरोध किया है।

कुलविंदर सिंह ने पत्र में उल्लेख किया कि प्रबंधन समिति की क्रम संख्या 10 में एक सदस्य सनातनी सिख कोटे से नियुक्त किया जाता है। वर्तमान में, समिति पिछले छह वर्षों से कार्यरत है और इसमें सनातनी सिख कोटे से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इससे सनातनी सिख की भावनाओं और प्रतिबद्धताओं का उचित प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा है।

कुलविंदर सिंह ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी सनातनी सिख समुदाय के बारे में गलत धारणाएं फैला रहे हैं, और उनके प्रतिनिधित्व से इन भ्रमों का निवारण हो सकता है।

उन्होंने प्रधान न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही और महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह को इस आशय को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें।

साथ ही, कुलविंदर सिंह ने प्रधान एवं महासचिव को अलग से पत्र लिखकर अगले होने वाली बैठक में उनके नाम के प्रस्ताव पर मोहर लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा नई कमेटी के चुनाव से पहले तीन माननीय सदस्यों का मनोनयन किया जा चुका है, तो उनके नाम के प्रस्ताव पर मोहर लगाने में कोई संवैधानिक अड़चन नहीं होनी चाहिए।

Related Posts