जिला स्तरीय कैरम टूर्नामेंट में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का शानदार प्रदर्शन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची जिला कैरम संघ एवं कैरम अकादमी, राँची के संयुक्त तत्वावधान में एस्कोट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालयी जिला स्तरीय कैरम टूर्नामेंट में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस टूर्नामेंट में राँची प्रक्षेत्र के लगभग 8 विद्यालयों के 70 छात्रों ने हिस्सा लिया। खेल शिक्षक आनंद विकास लुगुन की अगुवाई में जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के 7 छात्रों ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
अंडर 14 के बालिका वर्ग में नंदिनी प्रिया ने द्वितीय स्थान और अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 के बालक वर्ग में राजवीर सिंह ने विजेता और अक्षय कुमार ने उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अंडर 18 के बालक वर्ग में संदीप कुमार ने प्रथम और दिव्यांश राजपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 समूह में इशी सिंह को ‘अच्छी खेल भावना’ के लिए पुरस्कार मिला।
प्राचार्य समरजीत जाना ने इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए शुभकामनाएँ दीं।